राखी सावंत के बाद मीका सिंह टेलीविजन पर करेंगे स्वयंवर, पढ़ें पूरी खबर
राखी सावंत के बाद मीका सिंह टेलीविजन पर करेंगे स्वयंवर, पढ़ें पूरी खबर

राखी सावंत के बाद मीका सिंह टेलीविजन पर करेंगे स्वयंवर, पढ़ें पूरी खबर

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह एक बार फिर से अखबार के सुर्खियों में छाए हुए है। मीका सिंह एक ऐसी शख्सियत जिन्होंने अपनी सिंगिंग से लोगों को दीवाना बनाया है। अक्सर विवादों में रहने वाले मीका सिंह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते है। वहीं अब सिंगर मीका सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीका सिंह जल्द ही नेशनल टीवी पर अपना स्वयंवर करने वाले हैं।

राखी सावंत के बाद अब सिंगर मीका सिंह भी राष्ट्रीय टेलीविजन पर शादी का स्वयंवर करते नजर आएंगेl इसके पहले रतन राजपूत और मल्लिका शेरावत भी स्वयंवर कर चुकी हैl खबरों की माने तो यह शो पहले के शो के समान ही होगाl यह शो कुछ महीनों में शुरू होगाl मीका सिंह शो पर शादी नहीं करेंगे, वह वहां पर सगाई करेंगे और वहां से रिश्ते को आगे बढ़ाएंगेlइससे पहले भी कई सितारों ने टीवी पर अपनी जीवन साथी चुना है और अब इस लिस्ट में मीका सिंह का नाम भी जुड़ने वाला है।

एक इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने स्वयंवर पर बताया कि इसमें भाग लेकर वह काफी उत्साहित हैl इस शो में भाग ले रही प्रतियोगी पूरे भारत से हैंl इसके पहले इस शो को लेकर लेकर कई प्रश्न चिन्ह भी लगे हैंl इसके पीछे कारण यह है कि रतन राजपूत, राखी सावंत या मल्लिका शेरावत में से किसी ने भी अपने पार्टनर से शादी नहीं कीl हालांकि राहुल महाजन ने डिंपी गांगुली से शादी अवश्य की थीl दोनों 5 वर्ष तक साथ रहेl इसके बाद 2015 में अलग हो गए थेl खबरो की माने तो रखी सावंत भी इस शो का भाग बन सकती है।

Check Also

Yoga & Naturopathy: The Twin Pillars of a Cricketer’s Strength

Cricket in India is more than just a sport — it is a celebration of …