16 साल की कियारा ने संतरे और रुचिरा (एवोकैडो) फलों के छीलके से ऐसा पॉलीमर बनाया है जो पानी सकता है । इस से मिट्टी में नमी बनी रहती है । सूखे के इस समाधान के लिए कियारा को इस साल ‘गूगल साइंस फेयर’ में 50,000 डॉलर (3.35 लाख रु.) का अवार्ड मिला है । इस प्रतियोगिता में 13-18 साल के बाल-वैज्ञानिक भाग लेते है । उन्हें दुनिया की बड़ी चुनोतियां का समाधान निकलना होता है । कियारा को भरोसा है की उनके पॉलीमर से किसानों को काफी मदद मिलेगी और खाद सुरक्षा 73% बढ़ जायेगी । अब वह संतरे के छीलके से बने पॉलीमर से पानी फ़िल्टर करने पर प्रयोग कर रही है
Check Also
Career in journalism and mass communication
Journalism and Mass Communication is one of the fastest-growing industries, offering abundant job opportunities, wide …