नई दिल्ली। न्यायाधीश जे एस खेहर सुप्रीम कोर्ट के 44 वें चीफ जस्टिस बन गए हैं। बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जस्टिस खेहर को पद ग्रहण की शपथ दिलाई। जस्टिस जे.एस. खेहर देश के पहले सिख चीफ जस्टिस बने हैं। उनका कार्यकाल आठ महिने का रहेगा। मंगलवार को ही चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर रिटायर हुए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए। 64 साल के जस्टिस खेहर का पूरा नाम जगदीश सिंह खेहर हैं और उनका जन्म पंजाब हुआ था। 2011 में सुप्रीम कोर्ट के जज बनने वाले खेहर सख्त कानूनी प्रशासक माने जाते हैं। चीफ जस्टिस बने जे एस खेहर NJAC और अरुणाचल में प्रेसिडेंट रूल पर अहम फैसला देने वाली बेंच में रहे हैं। खेहर की अध्यक्षता वाली संविधानिक पीठ ने सरकार की महत्वकांक्षी राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) कानून को खारिज कर दिया था। वहीं 2जी घोटाले पर वाले इस मामले की सुनवाई जस्टिस खेहर ने ही की थी। सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय पर सुनवाई करने वाली बेंच में भी जस्टिस खेहर थे।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …