Breaking News

फ्री इटंरऩेट सुविधा बंद, वॉइस कॉल और रोमिंग फ्री, jio

मुंबई. मुकेश अंबानी ने मंगलवार को रिलायंस जियो को लेकर अहम एलान किए। उन्होंने कहा- “1 अप्रैल से जियो टैरिफ प्लान शुरू किया जाएगा। लेकिन वॉइस कॉल और रोमिंग फ्री ही रहेगी। हम 1 मार्च से अपने कस्टमर्स के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप स्कीम ला रहे हैं। मेंबरशिप के तहत यूजर्स को एक और साल के लिए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर मिलेगा।” मुकेश ने कहा, मोबाइल डाटा यूज करने में भारत दुनिया में नंबर वन है।” बता दें कि रिलायंस ने पिछले साल एक सितंबर को जियो की 4G सर्विस को लॉन्च किया था।

मुकेश ने कहा, “केवल 6 महीने में भारत और भारतीयों ने साबित कर दिया कि वे दुनिया के किसी भी देश की तुलना में तेज और ज्यादा डाटा यूज कर सकते हैं। कस्टमर्स को बहुत-बहुत शुक्रिया।”

– “170 दिन यानी 6 महीने से वक्त में जियो ने 10 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स जोड़े। इस लिहाज से हर सेकंड में 7 कस्टमर्स जुड़े।”

– “हर महीने जियो यूजर्स ने 100 करोड़ गीगाबाइट्स डाटा यूज किया है। यह हर दिन 3.3 करोड़ जीबी से ज्यादा है।”

– “जियो से हर मिनट 2 करोड़ वॉइस कॉल किए गए।”

1 अप्रैल से आएगा टैरिफ प्लान

मुकेश के मुताबिक, “1 अप्रैल से जियो टैरिफ प्लान की शुरुआत होगी। टैरिफ के बाद भी वॉइस कॉल और रोमिंग फ्री रहेगी। सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉल फ्री रहेंगी। बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स से 20% ज्यादा डाटा देंगे।”

– “मुझे जियो के शुरुआती 10 करोड़ कस्टमर्स के लिए खास लगाव है। आपने मुझपर विश्वास किया, इसके लिए आभारी हूं। जो लोग जियो के साथ हैं, उन्हें आने वाले दिनों में सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। ये हमारा कर्तव्य है।”

– “किसी भी दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में हमारे पास दोगुने 4G बेस स्टेशंस हैं।”
– रिलायंस अब तक जियो प्रोजेक्ट में 20 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट कर चुका है।

1 मार्च से लॉन्च होगी जियो प्राइम मेंबरशिप स्कीम

मुकेश ने बताया,1 मार्च से जियो प्राइम मेंबरशिप लॉन्च की जाएगी। प्राइम मेंबर्स को जियो मीडिया बुके मिलेगा। उन्हें एक और साल के लिए न्यू ईयर ऑफर यानी फ्री सर्विस मिलेगी।”

ऐसे मिलेगी प्राइम मेंबरशिप
– हैप्‍पी न्‍यू ऑफर का आगे भी फायदा लेने के लिए आपको जियो प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी।
– जियो प्राइम मेंबर्स को और 12 महीने हैप्‍पी न्‍यू ऑफर का फायदा मिलेगा। यानी मेंबरशिप लेने के बाद आप 31 मार्च 2018 तक जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर फायदा ले सकेंगे ।
– जियो प्राइम मेंबर्स की फीस 99 रुपए सालाना होगी, जिसे एकमुश्त देना होगा।

– मेंबर्स को हर महीने 303 रुपए में एक साल तक हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर मिलेगा।

मुकेश की स्पीच के बाद एयरटेल-आइडिया के शेयर गिरे

– मुकेश की जियो के नए प्लान्स को लेकर दी गई स्पीच के बाद कई नामी कंपनियों के शेयर गिर गए।
– एयरटेल के शेयर में जहां 2.2% तो आइडिया के शेयर में 1.1% की गिरावट देखी गई।
– हालांकि थोड़ी देर बाद आइडिया का शेयर 0.41% का उछाल लेकर संभला।

Check Also

Explore Diverse and Creative Careers in Media and Communication

Journalism and Mass Communication is one of the most dynamic and rapidly evolving fields in …