जयपुर, जयपुर ऑबसटेट्रिकस एंड गायनोकोलोजिकल सोसायटी के तत्वावधान में एसएमएस अस्पताल परिसर स्थित ऑडिटोरियम में शनिवार से दो दिवसीय ‘प्रीग-मेडिकॉन-2018’ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस मेें 500 से ज्यादा गायनी चिकित्सक शामिल होंगे। कॉन्फ्रें स की आयोजन अध्यक्ष डॉ.बी.एस.मीणा व आयोजन सचिव डॉ. पुष्पा नागर ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती की जटिलताओं में डायबिटीज, हाइपरटेंशन व दौरे आना प्रमुख हैं। कार्यशाला में के गर्भावस्था के दौरान मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया,स्क्रव टाइफस, एनीमिया,कैंसर, मिर्गी, हार्ट, लीवर डिजीज, थ्रोमबोसाइटोपीनिया व थायराइड जैसी बीमारियों पर रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …