Breaking News

जयपुर से बीकानेर इंट्रास्टेट हवाई सेवा का ट्रायल शुरू

जयपुर! जयपुर-जोधपुर-उदयपुर को इंट्रास्टेट एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के बाद निजी एयरलाइन्स कंपनी सुप्रीम एविएशन ने मंगलवार दोपहर बीकानेर से जयपुर के लिए टेस्ट फ्लाइट रवाना की ! इसमे 8 पैसेंजर्स भी बैठाये गए ! सुप्रीम एयरलाइन्स 1 नवम्बर से नियमित उड़ान शुरू करने की तैयारी में थी, लेकिन राज्य सरकार से सहमति पत्र नही मिला! ऐसे में एयरलाइन्स ने इस दिन ट्रायल रन किया ! मंगलवार को ही विमान कंपनी स्पाइसजेट ने भी जोधपुर से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू कर दी ! दोनों ही शहरो को कनेक्ट करने वाली ये तीसरी फ्लाइट है ! 

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी लेना नहीं, नौकरी देना का हुआ शुभारंभ

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शुक्रवार को दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी …