जयपुर से बीकानेर इंट्रास्टेट हवाई सेवा का ट्रायल शुरू

जयपुर! जयपुर-जोधपुर-उदयपुर को इंट्रास्टेट एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के बाद निजी एयरलाइन्स कंपनी सुप्रीम एविएशन ने मंगलवार दोपहर बीकानेर से जयपुर के लिए टेस्ट फ्लाइट रवाना की ! इसमे 8 पैसेंजर्स भी बैठाये गए ! सुप्रीम एयरलाइन्स 1 नवम्बर से नियमित उड़ान शुरू करने की तैयारी में थी, लेकिन राज्य सरकार से सहमति पत्र नही मिला! ऐसे में एयरलाइन्स ने इस दिन ट्रायल रन किया ! मंगलवार को ही विमान कंपनी स्पाइसजेट ने भी जोधपुर से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू कर दी ! दोनों ही शहरो को कनेक्ट करने वाली ये तीसरी फ्लाइट है ! 

Check Also

डॉ. मनीष बियानी को मिला “सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार”

  जापान में स्टार्टअप बिजनेस प्लान प्रतियोगिता 2025 में प्राप्त किया प्रथम स्थान बियानी ग्रुप …