इंटीग्रेटेड बीएड के लिए होगी दूसरी काउंसलिंग

जयपुर। राज्य में मौजूदा सत्र से पहली बार चार वर्षीय बीए व बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किया है। इसमें प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए पहली बार काउंसलिंग हो चुकी है। इसके बाद काफ ी सीटें खाली रह गईं। काउंसलिंग समन्वयक डॉ. राजीव जैन का कहना है कि पहली काउंसलिंग में खाली रही सीटों को दूसरी काउंसलिंग में भरा जाएगा। गौरतलब है कि यह काउंसलिंग कोटा विवि करवा रहा है। शिक्षाविदें का मानना है कि भले ही फि लहाल चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड में सीटें खाली जा रही हैं, लेकिन आने वाले समय में इस कोर्स का महत्व बढ़ेगा।

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी लेना नहीं, नौकरी देना का हुआ शुभारंभ

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शुक्रवार को दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी …