काठमांडू। भारतीय रिजर्व बैंक नेपाल को 100 -100 रूपए की करेंसी के रूपए में 1 अरब रूपए की रकम देने पर सहमत हो गया है। यह रकम इसलिए दी जा रही है ताकि नेपाल में 100 रूपए के नोटों की किल्लत को दूर किया जा सके। दरअसल,नेपाल ने काफी पहले ही इस बारे में भारत सरकार से मांग की थी लेकिन 8 नवबंर 2016 को नोटबंदी के बाद आरबीआई ने इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया था। 500 और 1000 रूपए के नोटों के अर्थव्यवस्था से बाहर होने के बाद खुद भारत में ही नोटों की किल्लत चल रही थी। ‘द हिमालयन टाइम्स ‘ की रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई, नेपाल के केन्द्रीय बैंक नेपाल राष्ट्र बैंक को यह रकम देगा।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …