जयपुर, 13 दिसम्बर। जयपुर रूरल हैल्थ एण्ड डवलपमेंट ट्रस्ट की ओर से संचालित बियानी मेडिकल एण्ड डेंटल कॉलेज व मंदिर का लोकार्पण समारोह कालवाड रोड स्थित चम्पापुरा में बुधवार को आयोजित किया जाएगा।
जयपुर रूरल हैल्थ एण्ड डवलपमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राजीव बियानी ने बताया कि बुधवार बियानी मेडिकल एण्ड डेंटल कॉलेज व मंदिर का लोकार्पण तपस्वी आत्मानंद दास महात्यागी नेपाली बाबा द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दक्षिणमुखी बालाजी धाम मंदिर के स्वामी बालमुकुन्दाचार्य होगें। समारोह बुधवार को 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
Check Also
बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी लेना नहीं, नौकरी देना का हुआ शुभारंभ
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शुक्रवार को दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी …