डॉ. सुसंता कर को प्रो. ए. एन. भादुड़ी मेमोरियल लेक्चर अवार्ड-2020 से किया गया सम्मानित

डॉ. सुसंता कर, वरिष्ठ वैज्ञानिक, आणविक पराविज्ञान और इम्यूनोलॉजी, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषदकेंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (CSIR-CDRI) कोसोसाइटी ऑफ बायोलॉजिकल केमिस्ट्स (इंडिया), बेंगलुरु द्वारा प्रो. एन भादुरी मेमोरियल लेक्चर अवार्ड 2020” से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें लीशमैनिया डोनोवानी(Leishmania donovani) की जीवन रक्षा पद्धति (survival tactics) को परिभाषित करने के लिए उनके योगदान के लिए दिया गया है।

लीशमैनिया डोनोवानी(Leishmania donovani) के बारे में:

लीशमैनिया डोनोवानी(Leishmania donovani) एक प्रकार का प्रोटोजों परजीवी है जो मैक्रोफेज और आंत के लीशमैनियासिस (कालाअजार) के प्रेरक एजेंट को संक्रमित करता है।

Check Also

19 वां कल्पना चावला मेमोरियल अवॉर्ड समारोह भव्य रूप से हुआ आयोजित

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में हर वर्ष की भांति इस वर्ष …