आईआईटी कानपुर के सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी फोर क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर ने अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टेंडन स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी के साथ साइबर सिक्योरिटी क्षमताओं को बढ़ाने और डॉमेन रिसर्च एवं इनोवेशन की दिशा में काम करने के लिए एक समझौता किया है। दोनों सेंटर पिछले दो साल से स्टूडेंट इंटर्नशिप, फैकल्टी विजिट, शॉर्ट टर्म विजिट, साइबर सुरक्षा जागरूकता सप्ताह आयोजित करने जैसे क्रियाकलापों में एक दूसरे का पहले से सहयोग करते आ रहे हैं। टंडन स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग को साइबर सिक्योरिटी पर मजबूत रिसर्च प्रोग्राम चलाने के लिए विशेष प्रतिष्ठा हासिल है । आईआईटी कानपुर के सीएससी प्रोफेसर, समन्यवक मनित्र अग्रवाल और संदीप शुक्ला ने जानकारी दी कि इससे दोनों संस्थाओं को लाभ होगा और दोनों संस्थाओं के सेंटर बेहतर ढंग से काम कर सकेंगे।