Breaking News

अन्नू कपूर और पारितोश त्रिपाठी पहुंचे बियानी कॉलेज


जयपुर । बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर, होस्ट और कॉमेडियन अन्नू कपूर और पारितोश त्रिपाठी अपनी आने वाली फिल्म ‘हम दो हमारे बारह’ के प्रमोशन के लिए बियानी कॉलेज पहुंचे और स्टूडेंट्स से रूबरू हुए।

इसी दौरान कॉलेज के चैयरमेन डॉ. राजीव बियानी ,डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी, डीन डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल, असिस्टेंट डायरेक्टर सीए अभिषेक बियानी , असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. राधिका बियानी, वाइस प्रिंसिपल सुमेधा बाजपई ने उनका स्वागत किया तथा हम दो हमारे बारह मूवि के लिए शुभकामनाएं दी। वही उनके ट्रेलर को देख ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

मौके पर डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने स्टार कास्ट अन्नू कपूर और पारितोश त्रिपाठी के साथ एक टॉक शो किया जिसमें उन्होंने महिला सशक्तिकरण और उनकी आने वाली मूवी के बारे में सवाल जवाब किए।

इसी दौरान अभिनेता अन्नू कपूर ने सभी से निवेदन किया कि 7 जून को सभी उनकी मूवी देखने जाए साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी बात नहीं सच्ची बात जरूरी है क्योंकि वो कड़वी हो सकती है लेकिन आपके लिए गलत नहीं हो सकती।

वही डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने सभी छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी बेटी को चांद जैसा न बनाओ जिससे कोई आपकी बेटी को घूर घूर कर देखे बल्कि उसे सूरज जैसा बनाओ जिससे की सामने वाले की बार बार नजरे झुके।

कार्यक्रम में हमारे बारह फिल्म के टीम मेंबर्स मौजूद रहे।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …