आदित्य नारायण ने जन्म के 3 महीने बाद दिखाया अपनी बेटी का चेहरा

सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण की बेटी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। आदित्य ने अपनी बेटी की थर्ड मंथ एनिवर्सरी से एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसकी एक प्यारी फोटो फैंस के साथ शेयर की है. आदित्य नारायण इसी साल 24 फरवरी को पैरेंट्स बने हैं। पोस्ट में आदित्य ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया है। आदित्य-श्वेता की नन्ही परी का नाम त्विषा है।

आदित्य नारायण का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। फैंस समेत सितारे भी आदित्य की लाडली पर प्यार लुटाते हुए बेहतरीन रिएक्शन्स देते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में एक छोटे से बास्केट में लेटी त्विशा सफेद रंग की रॉम्पर ड्रेस पहनी नजर आ रही है। इसके साथ ही सर पर लगाया नॉट वाला हेयर बैंड उन्हें बेहद प्यारा लुक दे रहा है।

 

आदित्य के पिता और जाने-माने सिंगर उदित नारायण पोती के जन्म के बाद से काफी खुश हैं। आदित्य ने शेयर किया कि उदित बेबी को एंजेल बुलाते हैं। ‘मेरे पिता अभी भी शॉक में हैं और वह हमारी नन्ही-सी बच्ची को देखते रहते हैं और उसे एंजेल कहते हैं! शुरू में वह उसे गोद में लेने से बहुत डरते थे, लेकिन कुछ दिनों बाद मैंने बेबी को उनकी गोद मे रखा तब उनमें उसके साथ खेलने का आत्मविश्वास आ गया। मैंने डायपर बदलना शुरू कर दिया है और पिता के सभी कर्तव्यों का पालन करना शुरू कर दिया है। मेरी बेटी के पास मेरी आंखें हैं और मुझे लगता है कि वह मेरी तरह दिखती है। मैं इस उपहार के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं।’

आदित्य म्यूजिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं यह तो जगजाहिर है और इसी वजह से उन्होंने अपनी बेटी के लिए गाना अभी से शुरू कर दिया है। यह बात सिंगर ने अपने इंटरव्यू में बताई। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी से ही उसके लिए गाना गाता हूं। म्यूजिक उसके डीएनए में है। मेरी बहन ने उसे एक छोटा म्यूजिक प्लेयर गिफ्ट किया है। इस प्लेयर में नर्सरी राइम और आध्यात्मिक चीजें बजती हैं। उसकी म्यूजिक जर्नी अभी से शुरू तो हो गई है, लेकिन यह डिपेंड करता है कि उसे बड़े होकर क्या बनने में दिलचस्पी होगी।’

Check Also

वर्ल्ड टेलीविजन डे: Idiot Box to Smart Box

21 नवंबर यानी वर्ल्ड टेलीविज़न डे (World Television Day), ये दिन हमें याद दिलाता है …