वर्ल्ड टीबी डे और आर्गन डोनेशन पर अवेयरनैस प्रोग्राम का आयोजन
वर्ल्ड टीबी डे और आर्गन डोनेशन पर अवेयरनैस प्रोग्राम का आयोजन

वर्ल्ड टीबी डे और ऑर्गन डोनेशन पर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन

विद्याधर नगर स्थित बियानी नर्सिंग कॉलेज में गुरूवार को विश्व क्षय रोग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी, प्रिंसीपल तारावती चौधरी, वाइस पिं्रसीपल जीशु बायजु ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलन कर की। इस अवसर पर नारायणा हॉस्पिटल की डॉ. शिवानी स्वामी ने बताया कि इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस इन्वेसट टू एन्ड टीबी सेव लाइफ थीम पर आधारित है।

उन्होंने बताया कि यह दिन कोविड-19 महामारी के संदर्भ में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि कोरोना ने टीबी से लड़ने के लिए तैयार सारी प्रगतियों को धराशाई कर के रख दिया और टीबी से जंग की प्रगति को खतरे में डाल दिया। लेकिन, हमें डरना नहीं है, बचाव के साथ-साथ सभी को जागरूक करना है। इस अवसर पर आर्गन डोनेशन अवेयनैस कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बियानी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड नाटक और गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रवि कामरा, संजय कौशिक, भावना जगवानी, गोविन्द गुरवानी और राजकुमार जी ने शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में डॉ. संजय बियानी ने कहा कि हर रोग का सम्बन्ध मन से होता है। अगर हमारे मन स्वस्थ, सकारात्मक और मजबूत है तो कोई भी रोग हमें ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सकता।

Check Also

Yoga & Naturopathy: The Twin Pillars of a Cricketer’s Strength

Cricket in India is more than just a sport — it is a celebration of …