Breaking News

सीमा पर 700 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर किया शहादत को सलाम

जयपुर: देश की सीमा पर तैनात सैनिकों का हौसला बढ़ाने और देश के लिए जान देने वाले शहीदों की शहादत को सलाम करने के लिए मंगलवार को राजस्थान में करीब 700 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व राज्य के चार सीमावर्ती जिलों बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर की सीमा पर मानव श्रृंखला के दौरान हजारों लोग मौजूद थे। भारत-पाकिस्तान सीमा पर करीब 700 किलोमीटर लंबी इस मानव श्रृंखला में स्कूल, कॉलेजों के छात्र, आमजन शामिल हुए। आयोजन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से भी लोग आए थे। इस मौके पर बाड़मेर में शहीद स्मारक से श्रीगंगानगर तक मानव श्रृंखला बनी। सेना ने भी सैन्य प्रदर्शनी लगाई। जैसलमेर में शहादत को सलाम कार्यक्रम के तहत वार म्यूजियम में कार्यक्रम हुआ।

Check Also

बियानी नर्सिंग कॉलेज में आपदा प्रबंधन जागरूकता और मॉक ड्रिल कार्यशाला आयोजित

जयपुर। बियानी नर्सिंग कॉलेज ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), जयपुर के सहयोग से एक …