नई दिल्ली, गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 136 करोड़ का जुर्माना लगाया है। गूगल को जुर्माना राशि भरने के लिए 60 दिन का समय दिया गया है। गौरतलब है कि सीसीआई ने यह जुर्माना सर्च रिजल्ट्स में भेदभाव पर लगाया है। जुर्माने की कुल रकम 135.86 करोड़ है। गूगल पर आरोप है कि ऑनलाइन सर्च एडवरटाइजिंग मार्केट्स में वह वर्चस्व का गलत इस्तेमाल कर रहा है। गूगल प्रवकता ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि कंपनी फैसले का अध्ययन कर रही है। यह जुर्माना भारतीय क्षेत्र में गूगल के राजस्व (2013-15)पर लगाया गया है। सीसीआई ने गूगल के खिलाफ यह आदेश मेट्रोमनी साइट और कंज्यूमर यूनिटी और ट्रस्ट सोसाइटी द्वारा वर्ष 2012 में दी गई शिकायत के आधार पर दिया है।
Check Also
INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …