Breaking News

शाही ट्रेनों के प्रचार-प्रसार के लिए शुरू होगा कैंपेन

जयपुर, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय , आईआरसीटीसी और राजस्थान, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र राज्यों के पर्यटन विभागों की ओर से एक नई पहल की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है। गौरतलब है कि विदेशी बलॉगर भी देसी शाही ट्रेनों का प्रचार-प्रसार करेंगे। शाही ट्रेनों के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया कैंपेन ‘द ग्रेट इंडियन बलॉग ट्रेन’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के 60 प्रसिद्ध बलॉगर शामिल होंगे। इन बलॉगर्स को विश्व प्रसिद्ध शाही ट्रेनों पैलेस ऑन व्हील, डेकन ओडिसी, गोल्डन चौरियट और महाराजा एकसप्रेस में यात्रा कराई जाएगी। यात्रा के बाद बलॉगर्स अपने अनुभवों पर आधारित वीडियोज, फोटोज, एवं स्टोरीज का बलॉग के माध्यम से विस्तृत व व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे। यात्रा पर जाने वाले बलॉगर्स में भारत के अतिरिकत कनाडा, स्पेन, कैलिफोर्निया, रोमानिया, अमेरिका, इंग्लैंड, थाइलैंड देशों के बलॉगर्स शामिल हैं।

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …