जयपुर: देश की 19 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट 2018) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए 1 जनवरी से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट ूूूण्बसंजण्ंबण्पद पर देख सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 13 मकई को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगा। इस बार क्लेट की जिम्मेदारी कोच्चि स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडी को मिली है। आवेदन की प्रक्रिया 31 तक चलेगी। परीक्षा का परिणाम 31 मई को घोषित किया जाएगा।
Check Also
बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी लेना नहीं, नौकरी देना का हुआ शुभारंभ
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शुक्रवार को दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी …
 Biyani Times Positive News
Biyani Times Positive News  
   
   
   
  