विराट की कप्तानी में स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग की झलक

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें वह अपनी और रिकी पोंटिंग की झलक देखते हैं.
उन्होंने कहा कि कोहली की कप्तानी में उनके और रिकी के गुण हैं लेकिन उसकी अपनी अलग पहचान है. उन्होंने कोहली की तारीफ की जो आस्ट्रेलियाई टीम और मीडिया के कोपभाजन बने हुए हैं.

उन्होंने क्रिकेट डाट काम एयू से कहा,‘वह काफी आक्रामक कप्तान है और उसकी बॉडी लैंग्वेज सकारात्मक है. उसमें वे सभी गुण है जो मैं अपनी टीम में चाहता था.’ उन्होंने कहा,‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपका रवैया महत्वपूर्ण है जिससे आप एकदूसरे को सकारात्मक ऊर्जा दे सकते हैं. विराट कोहली ऐसा करते हैं. उसके खिलाड़ी उसके लिए खेलते हैं जो कप्तान के लिए अच्छा संकेत हैं.’

उन्होंने कहा कि रिकी पोंटिंग भी ऐसे ही खिलाड़ी थे. वह मोर्चे से अगुवाई करते थे और विराट कोहली भी ऐसा करते हैं.

Check Also

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 : शाहरुख, विक्रांत और रानी ने जीते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

नई दिल्ली,।  71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 का आयोजन राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र …