तमिलनाडु विधानसभा में जल्लीकटटू बिल पास

चेन्नई । तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पर जारी हिंसा के बीच तमिलानाडु विधानसभा ने विशेष सत्र बुलाकर सोमवार को जल्लीकट्टू बिल पास कर दिया। चंद मिनटों में पास हुआ ये बिल अब अध्यादेश की जगह लेगा। इस बिल के पास होने के साथ ही तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का आयोजन अब वैध हो गया है। इससे पहले राज्यपाल विद्यासागर राव ने शनिवार को जल्लीकट्टू से जुड़े अध्यादेश को मंजूर कर दिया था। जल्लीकट्टू को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को भी विरोध का सामना करना पड़ा जिसके बाद वे अलंगनल्लूर में जल्लीकट्टू समारोह का उद्घाटन नहीं कर सके और मदुरै से ही उन्हें चैन्नई लौटना पड़ा। इस बीच राज्य के कुछ हिस्सों में जल्लीकट्टू के आयोजन शुरू हो गए। जल्लीकट्टू के आयोजन का रास्ता पहले ही साफ हो गया था लेकिन समर्थक स्थाई समाधान की मांग कर रहे थे।

Check Also

March 2025 Biyani Times Newspaper

; ; ;