वित्त मंत्री का बयान, नोटबंदी के बाद बढ़ा टैक्स कलेक्शन

नई दिल्ली। देश में नोटबंदी के बाद सरकार का ध्यान अब कैशलैस अर्थव्यवस्था पर हैं । वहीं विपक्षी दलों के लगातार सरकार के फैसले को चुनौती दिए जाने के बीच वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरूवार को दावा किया कि नोटबंदी के बाद देश में टैक्स कलेक्शन में बढोतरी हुई है। वहीं जेटली ने ये भी कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल देश में रबी की फसलों की बुआई बढ़ी है। नोटों की उपलब्धता को लेकर जेटली ने कहा कि आरबीआई के पास बड़ी मात्रा में नई करेंसी उपलब्ध है। इसके साथ ही 500 के नए नोट भी तेजी से सर्कुलेशन में आ रहे हैं। शुक्रवार 30 दिसंबर नोटबंदी के बाद पुराने 1000 और 500 के नोटों को बैंक में जमा कराने की आखिरी तारीख है। पुराने नोट इसके बाद मार्च तक केवल रिजर्व बैंक में स्वीकार किए जाएंगे।

Check Also

लोकसभा चुनाव में जीत पर दुनियाभर के देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने पीएम मोदी को दी बधाई, जानें किस देश के नेता ने क्या कहा

नई दिल्ली: लोकसभाचुनाव 2024 के नतीजे आ गए. भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को बहुमत …