Breaking News

गूगल 2जी पर भी बिना बफरिंग दिखायेगा विडियो

गूगल ने लॉन्च किया यू-ट्यूब गो ऐप ,कम डाटा खर्च में डाउनलोड होगा विडियो । मजे उड़ाओ,डेटा नहीं । ये गूगल  का नया नारा है । इसने भारतीय यूजर्स के लिए के ख़ास एप्लीकेशन पेश किया है । इस एप की खासियत स्लो इंटरनेट स्पीड में भी  यू-ट्यूब विडियो  डाउनलोड करने ,ऑफ़लाइन विडियो  देखने और कम डाटा खर्च है । ऐप ख़ासकर  उन इलाकों के लिए लाया गया है ,जहां इंटनेट कनेक्टिविटी बहुत कमजोर होती है । गूगल का कहना है कि 2जी इंटरनेट कनेक्शन पर भी इस ऐप में बिना बफरिंग के विडियो देख पाएंगे । भारत के यूज़र्स फिलहाल इस ऐप को अभी साइनअप कर सकते है ।

 

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …