देश में पहली बार महाराष्ट्र में शुरू हुआ मिलिट्री टूरिज़म

पुणे । महाराष्ट्र के सैनिक कल्याण विभाग ने मिलिट्री टूरिज़म शुरू किया है । यह देश में अपने तरह का पहला प्रयोग है । मिलट्री टूरिज़म का उद्देश्य युवाओ में सेना के प्रति आकर्षण पैदा करना , सेना का आकर्षण आमजन में बढ़ाना । अनुशासन का अनुभव लेना । भूतपूर्व सैनिको के लिए रोजगार उपलब्ध करना । कम खर्च में सेना पर्यटन करना । युवाओ को जवानों की ज़िंदगी से रूबरू करवाना है ।

 

Check Also

नीट-यूजी 2024 का परिणाम जारी, इस बार चौंकाने वाला रहा परीक्षा परिणाम

जयपुर: नीट-यूजी 2024 का परिणाम जारी हो गया है. इस बार परीक्षा परिणाम चौंकाने वाला …