Breaking News

जयपुर- दिल्ली हाईवे के लिए 550 करोड़ रुपए स्वीकृत

जयपुर! केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सूचना एवम प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने राष्ट्रीय  राजमार्ग- आठ के विकास एवम मरम्मत सम्बन्धी कार्यो की दिल्ली में समीक्षा की ! कर्नल राठौड़ ने इन कार्यो के लिए भारतीय  राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 550 करोड़ रुपए स्वीकृत कराये ! बैठक में हुए बडे निर्णय के अनुसार पूरे हाईवे पर 440 किलोमीटर सर्विस लेन का निर्माण होगा! शाहपुरा-पावटा फ्लाईओवर पर तुरंत कार्य शुरू करने, राजमार्ग पर दुर्घटनाओ  को देखते हुए 20 फुटओवर ब्रिज बनाने का निर्णय किया गया है ! पार्किंग संबंधी समस्या दूर करने के लिए शाहपुरा में ट्रक पार्किंग स्वीकृत की गयी है! इस दौरान नालो, फुटपाथों और सुविधापूर्ण यातायात संचालन के अन्य उपायो पर भी चर्चा हुई !

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी लेना नहीं, नौकरी देना का हुआ शुभारंभ

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शुक्रवार को दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी …