जयपुर! केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सूचना एवम प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने राष्ट्रीय राजमार्ग- आठ के विकास एवम मरम्मत सम्बन्धी कार्यो की दिल्ली में समीक्षा की ! कर्नल राठौड़ ने इन कार्यो के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 550 करोड़ रुपए स्वीकृत कराये ! बैठक में हुए बडे निर्णय के अनुसार पूरे हाईवे पर 440 किलोमीटर सर्विस लेन का निर्माण होगा! शाहपुरा-पावटा फ्लाईओवर पर तुरंत कार्य शुरू करने, राजमार्ग पर दुर्घटनाओ को देखते हुए 20 फुटओवर ब्रिज बनाने का निर्णय किया गया है ! पार्किंग संबंधी समस्या दूर करने के लिए शाहपुरा में ट्रक पार्किंग स्वीकृत की गयी है! इस दौरान नालो, फुटपाथों और सुविधापूर्ण यातायात संचालन के अन्य उपायो पर भी चर्चा हुई !
Check Also
Career in journalism and mass communication
Journalism and Mass Communication is one of the fastest-growing industries, offering abundant job opportunities, wide …