राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 : शाहरुख, विक्रांत और रानी ने जीते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

नई दिल्ली,।  71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 का आयोजन राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित समारोह में साल 2023 में रिलीज़ हुई श्रेष्ठ फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन फिल्मों और कलाकारों को दिया गया जिन्हें 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) से प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था।

साल 2025 के प्रमुख विजेता

बेस्ट एक्टर: शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल) और बेस्ट एक्ट्रेस रानी मुखर्जी रही।

श्रेणीविजेता / फिल्म का नाम
बेस्ट एक्टरशाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्ट अभिनेत्रीरानी मुखर्जी
बेस्ट हिंदी फिल्मकटहल: जैकफ्रूट मिस्ट्री
बेस्ट फीचर फिल्म12वीं फेल
बेस्ट फिल्म क्रिटिकउत्पल दत्ता
बेस्ट डॉक्यूमेंट्रीGood Vulture and Human
बेस्ट साउंड डिजाइनएनिमल
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर (जवान)शिल्पा राव
बेस्ट डायरेक्शन (नॉन फीचर फिल्म)The First Film
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (नॉन फीचर फिल्म)गिद्ध स्कवेंजर
बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफी (तेलुगु फिल्म)हनुमान
बेस्ट कोरियोग्राफीरॉकी और रानी की प्रेम कहानी
सोशल एनवॉयरमेंटल वैल्यू प्रमोट करने वाली बेस्ट नॉनफीचर फिल्मThe Silent Epidemic

इन फिल्मों ने बटोरी सुर्खियाँ

साल 2023 में पठान, एनिमल, 12वीं फेल, OMG 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, द केरल स्टोरी, और आदिपुरुष जैसी हिंदी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर और आलोचकों के बीच खास पहचान बनाई। वहीं दक्षिण भारतीय सिनेमा की फिल्मों जैसे सीता रामम, जेलर, लियो, मंथ ऑफ मधु, बलागम और दशहरा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

70वें नेशनल अवॉर्ड्स 2024 में कौन रहा विजेता?

श्रेणीविजेता / फिल्म का नाम
बेस्ट एक्टरऋषभ शेट्टी (कंतारा)
बेस्ट एक्ट्रेसनित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम), मानसी पारेख (द कच्छ एक्सप्रेस)
बेस्ट डायरेक्टरसूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट फीचर फिल्मआट्टम (मलयालम)
अन्य प्रमुख उपलब्धिमणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन I को चार कैटेगिरी में पुरस्कार

2023 की फिल्मों को 2025 में क्यों मिले अवॉर्ड?

कोविड महामारी के चलते पिछले कुछ वर्षों से नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा में देरी हो रही थी। 2024 में वे फिल्में सम्मानित हुई थीं जो 2022 में रिलीज़ हुई थीं। 2025 में, 2023 में प्रमाणित फिल्मों को यह सम्मान प्रदान किया गया है।

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों ने एक बार फिर यह साबित किया कि भारतीय सिनेमा विविधता, गुणवत्ता और रचनात्मकता से भरपूर है। पुरस्कारों में शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी जैसे दिग्गजों की मौजूदगी ने समारोह को खास बना दिया।

Check Also

Explore Diverse and Creative Careers in Media and Communication

Journalism and Mass Communication is one of the most dynamic and rapidly evolving fields in …