Breaking News

77 वा शहीद दिवस आज,अमर जवान ज्योति पर किया जाएगा शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित

 नाटक प्रस्तुति, वीररस कवी सम्मलेन,लाइट शो और रॉक बैंड पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति रहेगी विशेष आकर्षण

जयपुर। 23 मार्च,1931 की मध्यरात्रि को अंग्रेजी हुकूमत ने भारत के तीन सपूतो- भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी थी। और तब से ही ये दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत माता के उन सपूतो को श्रद्धांजलि देने के लिए जिन्होंने हँसते-हँसते अपने प्राणो की बलि चढ़ा दी।आज उन्ही वीरजवानो को श्रद्धांजलि देने के लिए गुलाबीनगर जयपुर के अमर जवान ज्योति पर शहीद भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु के परिवारजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा स्टेच्यू सर्किल से शहीद स्मारक तक युवाओ द्वारा शोभायात्रा निकली जाएगी। इसके साथ ही वीररस कवी सम्मलेन,लाइट शो,वेशभूषा सज्जा प्रतियोगिता,डिनो बंजारा फ्यूज़न बैंड की तरफ से देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।

आपको बतादे की भगत सिंह का जन्म पंजाब के लायलपुर में 28 सितम्बर,1907 को हुआ था।  भगत सिंह बचपन से ही क्रांतिकारी विचारधारा के व्यक्तित्व थे। और अपनी भारत माँ के लिए पूरी तरह समर्पित थे। वही सुखदेव थापर का जन्म 15 मई,1907 को पंजाब के ही लुधियाना स्थित गोपरा में हुआ था। और राजगुरु जिनका पूरा नाम शिवराम हरी राजगुरु था का जन्म महाराष्ट्र के पुणे स्थित खेड़ा में 24 अगस्त 1908 को हुआ था

Check Also

INDIA ब्लॉक की बैठक आज:सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर फैसला होगा, TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने …