Breaking News

गूगल 2जी पर भी बिना बफरिंग दिखायेगा विडियो

गूगल ने लॉन्च किया यू-ट्यूब गो ऐप ,कम डाटा खर्च में डाउनलोड होगा विडियो । मजे उड़ाओ,डेटा नहीं । ये गूगल  का नया नारा है । इसने भारतीय यूजर्स के लिए के ख़ास एप्लीकेशन पेश किया है । इस एप की खासियत स्लो इंटरनेट स्पीड में भी  यू-ट्यूब विडियो  डाउनलोड करने ,ऑफ़लाइन विडियो  देखने और कम डाटा खर्च है । ऐप ख़ासकर  उन इलाकों के लिए लाया गया है ,जहां इंटनेट कनेक्टिविटी बहुत कमजोर होती है । गूगल का कहना है कि 2जी इंटरनेट कनेक्शन पर भी इस ऐप में बिना बफरिंग के विडियो देख पाएंगे । भारत के यूज़र्स फिलहाल इस ऐप को अभी साइनअप कर सकते है ।

 

Check Also

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी लेना नहीं, नौकरी देना का हुआ शुभारंभ

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शुक्रवार को दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी …