नई दिल्ली ! मोदी सरकार की महत्वकांशी योजना स्मार्ट सिटी की तीसरी सूची भी जारी कर दी गयी है ! सूची में 12 राज्यो के 27 शहर है ! इनमे प्रदेश के कोटा और अजमेर शहर भी है ! पहली सूची में जयपुर और उदयपुर शामिल हो चुके है , ऐसे में प्रदेश के सभी चारो शहर स्मार्ट सिटी के लिए शामिल हो गए है ! सूची में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के 5 शहर चुने गए है! जिनमे औरंगाबाद, नागपुर, नासिक, कल्याण-डोम्बिवली और थाने शामिल है !
Check Also
डॉ. मनीष बियानी को मिला “सर्वश्रेष्ठ उद्यमी पुरस्कार”
जापान में स्टार्टअप बिजनेस प्लान प्रतियोगिता 2025 में प्राप्त किया प्रथम स्थान बियानी ग्रुप …