नई दिल्ली ! मोदी सरकार की महत्वकांशी योजना स्मार्ट सिटी की तीसरी सूची भी जारी कर दी गयी है ! सूची में 12 राज्यो के 27 शहर है ! इनमे प्रदेश के कोटा और अजमेर शहर भी है ! पहली सूची में जयपुर और उदयपुर शामिल हो चुके है , ऐसे में प्रदेश के सभी चारो शहर स्मार्ट सिटी के लिए शामिल हो गए है ! सूची में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के 5 शहर चुने गए है! जिनमे औरंगाबाद, नागपुर, नासिक, कल्याण-डोम्बिवली और थाने शामिल है !
Check Also
बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी लेना नहीं, नौकरी देना का हुआ शुभारंभ
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में शुक्रवार को दस दिवसीय कार्यशाला “नौकरी …