प्रशिक्षु इंजीनियर पदों के लिए आवेदन 22 जनवरी तक

अनुष्का शर्मा

 

एनएचपीसी लिमिटेड ने विभिन्न प्रशिक्षु इंजीनियर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। सिविल, मैकेनिकल, वित्त और अन्य सहित विभिन्न विषयों के लिए भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 89 प्रशिक्षु इंजीनियर पद भरे जाएंगे। अभ्यार्थी 22 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की अधिसूचना एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nhpcindia.com/ पर दी गई है।

पदों पर आवेदन के लिए अभ्यार्थियों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। टीई (सिविल) के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड या एएमआईई (31 मई 2013 तक नामांकन) के साथ एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल अनुशासन में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, बीएससी (इंजीनियरिंग) में पूर्णकालिक नियमित स्नातक की डिग्री। न्यूनतम 60 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड।

Check Also

Yoga & Naturopathy: The Twin Pillars of a Cricketer’s Strength

Cricket in India is more than just a sport — it is a celebration of …