देविका श्रीवास्तव और कल्पना राठौड़
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को ऐलान किया। इस ऐलान से भोगोलिक दृष्टि से राजस्थान के नक़्शे को ही बदल दिया। पहले राजस्थान में 33 जिले थे , जिलों की घोषणा के साथ मुख्यमंत्री ने विधानसभा में तीन नए संभाग मुख्यालय बनाने की भी घोषणा की है। वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के उपरांत मुख्यमंत्री गहलोत ने कई घोषणाएं की। इनमें सबसे बड़ी घोषणा राज्य में 19 नए जिले बनाने और 3 नए संभाग मुख्यालय बनाने की है। राज्य के राजनैतिक ढांचे को मजबूत करने के लिए यह घोषणा की गई है।
राजस्थान के नए जिले कुछ इस प्रकार हैं :-
नए बनाए जाने वाले जिलों में अनूपगढ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामन (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुरसिटी (सवाई माधोपुर), जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (अलवर), खैरथल (अलवर), नीम का थाना (सीकर), फलौदी (जोधपुर), सलूम्बर (उदयपुर), सांचौर (जालोर) और शाहपुरा (भीलवाड़ा) शामिल हैं। अब तक राजस्थान में 33 जिले थे क्योकि , जयपुर और जोधपुर पहले से दो जिले हैं। ये दोनों जिले जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम में मर्ज होंगे। ऐसे में नए जिलों की घोषणा के बाद अब राज्य में 50 जिले हो गए हैं। 19 नए जिलों के साथ साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 नए संभाग होंगे। बांसवाड़ा , पाली और सीकर का प्रस्ताव रखा गया हैं। अभी तक जयपुर ,उदयपुर ,जोधपुर,भरतपुर ,कोटा ,बीकानेर और अजमेर राजस्थान के 7 संभाग थे। मुख्यमंत्री के ने संभाग के प्रस्ताव को मानने के बाद राजस्थान के कुल 10 संभाग हो सकते हैं।
![राजस्थान बजट : राहत, बचत और बढ़त](https://biyanitimes.com/wp-content/uploads/2023/02/jcodkktxegu2fgkh_1676941198.webp)
नए जिलो का प्रस्ताव रखने का मुख्य कारण :-
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है। इस वजह से कम जिले होने के कारण कई जिले ऐसे भी है जिनकी सीमाएं 100 किलोमीटर से भी ज्यादा है और इसी कारण आम जनता को काफी तकलीफ होती है। जिला छोटा होने से प्रशासनिक प्रबंधन और कानून व्यवस्था पर निगरानी सुनिश्चित हो जाती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नए जिले बनाने के कई प्रस्ताव सरकार द्वारा गठित कमेटी को प्राप्त हुए थे। इन सब प्रस्तावों पर विस्तृत अध्ययन के बाद 19 नए जिलों की घोषणा की गई है। नए जिलों की घोषणा से अब जिला मुख्यालय त%9