जयपुर। राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल के पुनर्वास अनुसंधान एवं क्षेत्रीय अंग प्रत्यारोपण केन्द्र को विशेष योग्यजनों के लिए व्हील चेयर, ट्राईसाइकिल और उपकरणों का निर्माण किया जाएगा। हर साल सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से 10 लाख रूपए दिए जाएंगे। सामाजिक न्याय मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्र में संचालित वर्कशॉप में हर साल 4706 कैलिपर्स और 728 कृत्रिम अंग बनते हैं। विशेष योग्यजनों की प्रतिदिन वृद्धि होने से अधिक कृत्रिम अंग व उपकरण निर्माण के लिए यह राशि उपलब्ध कराई जाएगी। विशेष योग्यजन निदेशालय की संयुक्त सहायता अनुदान योजना के अंतर्गत 7 हजार रूपए तक के कृत्रिम अंग तथा उपकरण विशेष योग्यजनों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन्हें एल्मको, कानपुर से खरीदा जाता है। एसएमएस अस्पताल की वर्कशॉप में अंग एवं उपकरणों का निर्माण होने पर इसकी लागत मे कमी आएगी।