Biyani Times

एसएमएस अस्पताल में जल्द बनेगा आर्गन बैंक

जयपुर। प्रदेश में अंगदान को बढावा देने के उद्देश्य से देश विदेश के विशेषज्ञ राजधानी जयपुर में एकत्रित हुए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर्गन डोनेशन संस्था के डॉक्टर सुनील श्रॉफ ने कहा कि हमारे देश में मानव जाति की रक्षा के लिए आदिकाल में ऋषि दधिचि ने अंगों का दान कर वज्र बनाने की इजाजत दी।उन्होंने कहा कि ऐसी विचारधारा आदतन जरूरी है। नवजीवन प्रोजेक्ट ऑफ ऑर्गन डोनेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ यूएस अग्रवाल ने बताया कि सभी तरीके के ऑर्गन प्रिजर्व करने वाले बैंक की स्थापना के लिए सैधांतिक रूप से मंजूरी दे ही है जिससे जल्द ही ऐसा ऑर्गन बैंक प्रदेश में स्थापित किया जाएगा।

Exit mobile version