जयपुर। प्रदेश में सर्दी बढ़ने के बाद जयपुर जिले में भी जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने मंगलवार को स्कूल समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। जिला कलेक्टर के आदेश के मुताबिक गुरूवार से जिले में कोई भी स्कूल सुबह 9.30 से पहले नहीं खोला जाएगा। इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जो विद्यालय आदेश का उल्लंघन करेगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर हो रही लगातार बर्फबारी की वजह से प्रदेश में पारा एकदम से नीचे गिर गया है और पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं।