Biyani Times

नासा अंतरिक्ष यात्रियों की 2018 में पहली चहलकदमी,अंतरिक्ष केंद्र के बाहर बिताए 6.5 घंटे

वाशिंगटन। मंगलवार को नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में वर्ष की पहली चहलकदमी की है। उन्होंने एक रोबोट की भुजा पर काम किया।अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस)के अभियान 54 के चालक दल ने अंतरिक्ष केंद्र के बाहर 6.5 घंटे बिताए। अंतरिक्ष में अपने कैरियर की पहली चहलकदमी करने वाले टिंगल  ने स्पेस डॉट कॉम से कहा कि -‘यह आजीवन यादगार रहने वाला है और मैं वहाँ  पहुंचने और काम करने को लेकर उत्सुक हूँ। दोनों अंतरिक्ष यात्रियो को कनाडॉर्म 2 की दो भुजाओ में से एक को बदलने का काम सौंपा था।

Exit mobile version