Biyani Times

मालिश से तनाव-थकान-अनिद्रा की परेशानी होगी दूर

मालिश से तनाव-थकान-अनिद्रा की परेशानी होगी दूर

मालिश से तनाव-थकान-अनिद्रा की परेशानी होगी दूर

तानिया शर्मा

रात में सोने से पहले सिर की तेल मालिश करने से बालों से जुड़ी तमाम दिक्कतें तो दूर होती ही हैं। साथ ही कई तरह के सेहत संबंधी फायदे भी मिलते हैं। ऐसा तब संभव है जब तेल मालिश सही तरह से की जाए। दिल्ली के पंचकर्म अस्पताल के आयुर्वेदाचार्य डॉ आर पी पाराशर से जानते है सिर और तलवों की रोजाना तेल मालिश करने से कौन सी दिक्कतें दूर होती हैं। साथ ही ये भी जानते हैं कि क्या है तेल मालिश करने का सही तरीका।

मालिश से दूर होती हैं दिक्कतें

तलवों की मालिश के फायदे

सिर की मालिश तो हम सभी करते ही हैं, लेकिन तलवों की मालिश करने से भी कई फायदे मिलते हैं। दिनभर की थकान, अनिद्रा, तनाव की समस्या को दूर करने के लिए पैरों के तलवों की मालिश करना काफी फायदेमंद होता है। तलवों की मालिश करने से शारीरिक, मानसिक आराम मिलता है। सुकून भरी नींद आती है, इतना ही नहीं, तलवों की मालिश करने से कई रोग भी दूर होते हैं। पैरों के तलवों की मालिश करने से शारीरिक और मानसिक रूप से लाभ मिलता है। इससे तनाव कम होता है, साथ ही नींद भी अच्छी आती है। तलवों की मालिश करने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है। पैरों के तलवों की मालिश करने से त्वचा में भी निखार आता है।

Exit mobile version