Biyani Times

ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल को खरीदने की तैयारी

ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल को खरीदने की तैयारी

ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल को खरीदने की तैयारी

ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल : अपने युद्धपोतों की सामरिक शक्तियों को बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना ने 38 अधिक रेंज की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की खरीद का प्रस्ताव दिया है। ये मिसाइलें लगभग 450 किलोमीटर की दूरी से भी निशाने को बेध सकेंगी। ये मिसाइलें विशाखापत्तनम क्लास युद्धपोत पर लगाई जाएंगी, जो जल्द की नौसेना की सक्रिय सेवा में शामिल होगा।

ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल की खरीद के लिए 1800 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सरकारी सूत्रों ने इस संबंध में कहा, ‘अधिक रेंज की 36 ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की खरीद के लिए 1800 करोड़ रुपये का एक प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को दिया गया है। इस प्रस्ताव को जल्द ही अनुमति मिलने की उम्मीद है।’ यह खरीद होने के बाद नौसेना की शक्तियों व युद्धक क्षमताओं में और बढ़ोतरी होगी।

युद्धपोतों का प्रमुख हथियार होगी यह मिसाइल 

बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल नौसेना के युद्धपोतों का प्रमुख हथियार होगी और इसे पहले ही कई युद्धपोतों पर लगाया जा चुका है। भारतीय नौसेना ने गहरे समुद्र में 400 किलोमीटर से अधिक दूरी पर निशानों को ध्वस्त करने की इस मिसाइल की क्षमता प्रदर्शित करने के लिए अपने युद्धपोत आईएनएस चेन्नई से ब्रह्मोस मिसाइल के कई सफल परीक्षण किए था। 

एजेंसी

Exit mobile version