नई दिल्ली। 13वां वर्ल्ड रोबोट ओलंपियाड पहली बार भारत में होगा। इसमें 54 देशों के 2000 छात्र भाग लेंगे।इस बार की थीम रैप द स्क्रैप है।इसमें राबोटिक टेक्नोलॉजी यूज करके रोजाना निकलने वाले कचरे को रीसाइकिल करने और मैनेज करने के नए तरीके ढूंढे जाएंगे।
पहली बार भारत में होगा वर्ल्ड रोबोट ओलंपियाड
