Biyani Times

जानिए अंगूर खाने के इस फायदे को, दूर होगी यह बड़ी बीमारी

नई दिल्‍ली: रोजाना अंगूर खाने से अल्जाइमर रोग से बचाव होता है. एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है. अल्जाइमर मस्तिष्क से संबंधित एक बीमारी है, जिसमें याददाश्त तथा सीखने की क्षमता का क्षय होता है.

लॉस एंजिलिस के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया में अध्ययन के प्रमुख जांचकर्ता डैनियल सिल्वरमैन ने कहा कि अध्ययन इस बात का पता करने के लिए किया गया कि पृथक यौगिकों की तुलना में अंगूर का क्या प्रभाव पड़ता है और रोजाना आधार पर अंगूर के सेवन का प्रभाव अल्जाइमर रोग से संबंधित बीमारी पर क्या प्रभाव पड़ता है.

 

Exit mobile version