चीन के खिलाफ अंतिम मिनट में विजयी गोल दागकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार ये खिताब जीतकर इतिहास रच दिया ! हाल ही में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने चीन को 2 -1 से हराकर जीत दर्ज की ! गौरतलब है कि पहला गोल भारत ने किया ! भारतीय टीम को 13 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला ! दीप ग्रेस इक्का ने इसे में बदल टीम को बढ़त दिला दी! 44 वें मिनट में चीन के लिए झोंक मेगलिंग ने बराबरी का गोल दागा!
भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब
