Biyani Times

पाकिस्तान पर जीत के साथ भारत टॉप पर

एजेंसी। लेफ्ट आर्म स्पिरन एकता बिष्ट की शानदार गेंदबाजी (18/5) के प्रदर्शन की बदोलत भारत ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप मंे पाकिस्तान को 95 रन से हराकर जीत की हैट्रिक जमा ली। भारतीय टीम ने 50 ओवर मैं 9/169 रन की सामान्य पारी ही खेल पाई परन्तु उसने पाकिस्तान को 38.1 ओवर मंे मात्र 74 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। भारत की यह लगातार तीसरी जीत है व पाकिस्तान की यह लगातार 5वीं हार है। एकता बिष्ट ने अपने क्रिकेट कॅरियर मंे यह दूसरी बार कारनामा किया है।

Exit mobile version