संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो गया । नोटबंदी के मसले पर विपक्ष के विरोध को देखते हुए सरकार ने शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले सदन को सुचारू रूप से चलाने और विपक्षी दलों से सरकार के कामों का सहयोग करने को लेकर सर्वदलीय बैठक की। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रहित के मुद्दों पर सभी दलों को एक साथ होना चाहिए। पहले दिन संसद पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने कहा कि देशहित में सभी दलों को सरकार का सहयोग करना चाहिए । साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की सभी महत्वपूर्ण मामलों पर संसद में अच्छी चर्चा होगी। माना जा रहा है कि केन्द्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दल कई मुद्दों को संसद में उठा सकते हैं और नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, पर्यावरण प्रदुषण, वन रेंक वन पेंशन को लागू करने समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकतें हैं जिसके चलते शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है।
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत, पीएम ने की सभी से सहयोग की उम्मीद
![](https://biyanitimes.com/wp-content/uploads/2016/10/VCCircle_narendra_modi_reuters3.jpg)