Biyani Times

गुगल करेगा डिजिटल अनलॉक्ड स्किल प्रोग्राम

नई दिल्ली । गुगल इंडिया के भारत के 51   मिलियन छोटे और मध्य कारोबार समुदाय को डिजिटल दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है। शहर में आयोजित समारोह में घोषणा करते हुए गुगल के सीईओ सुंदर पिचई ने देशभर के सैंकड़ों छोटे एवं मध्यम व्यापारियों को वेब एवं डिजिटल तकनीक के फायदे के बारे में बताया । पिचई ने कहा कि इंटरनेट एक शक्तिशाली उपकरण है और हम बड़ी संख्या में लोगों को सूचनाएं एवं प्रौद्योगिकी के फायदों से लाभांवित करना चाहते हैं। इसके लिए हम एक खुली प्रणाली में निवेश कर रहे हैं। पिचई ने कहा कि इंटरनेट एवं डिजिटल प्रौद्योगिकी भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देवे वाले मुख्य कारक होंगे।

 

Exit mobile version