नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई का कामकाज संभालने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने चार सदस्यीय प्रशासनिक पैनल का गठन किया है। कोयला घोटाले का पर्दाफाश करने वाले पूर्व महालेखा प्रबंधक (सीएजी) विनोद राय इस पैनल के अध्यक्ष बनाए गए हैं। साथ ही दिग्गज इतिहासकार रामचंद्र गुहा, महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान डायना एडुलजी और बैंकर विक्रम लिमये को इसके लिए पैनल में सदस्य बनाया गया है। यह पैनल बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी के साथ मिलकर लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप अधिकारियों का चुनाव होने तक कामकाज देखेगा। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुआई वाली तीन सदस्यीय बैंच ने फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाली आईसीसी की मीटिंग में शामिल होने वाले अधिकारियों के नाम तय कर लिए हैं। इसमें बीसीसीआई की ओर से बोर्ड के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और विक्रम लिमये शामिल होंगे।
पूर्व सीएजी विनोद राय संभालेंगे बीसीसीआई
![](https://biyanitimes.com/wp-content/uploads/2017/01/BCCI.jpg)