Biyani Times

53 साल बाद ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी

53 साल बाद ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी

53 साल बाद ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी

अंजलि तंवर

23 ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स और वर्ल्ड नंबर वन एश्ले बार्टी की गैर मौजूदगी में यूएस ओपन के विमेंस सिंगल्स में कनाडा की 19 साल की लेला फर्नांडिस और 18 साल की ब्रिटेन की एम्मा

रादुकानु फाइनल में पहुंची हैं। रादुकानु और फर्नांडिस 1965 के बाद किसी भी ग्रैंड स्लैम के मेन्स और विमेंस कैटेगरी के फाइनल में पहुंचने वाली गैर मान्यता प्राप्त खिलाड़ी बन गई हैं।

ब्रिटेन की 150वीं वर्ल्ड रैंकिंग की रादुकानु ने गुरुवार को यूएस ओपन के खेले गए सेमीफाइनल में यूनान की 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 6-1, 6-4 से पराजित किया, जबकि कनाडा की वर्ल्ड रैंकिंग 73 फर्नांडिस ने दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को एक रोचक मुकाबले में 7-6 (3), 4-6, 6-4 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई।

दोनों से पहले 50 से ऊपर रैंकिंग की तीन खिलाड़ी फाइनल में पहुंची हैं

रादुकानु और फर्नांडिस से पहले अब तक 50 से ऊपर वर्ल्ड रैंकिंग वाली तीन ही खिलाड़ी यूएस ओपन के फाइनल में आज तक पहुंच पाई हैं। इनसे पहले क्लिजस्टर्स (अनरैंक्ड, 2009), स्लोएन स्टीफंस (नंबर 83, 2017) और वीनस (नंबर 66, 1997) ही पहुंची हैं।

1999 के बाद पहला मौका, जब दोनों खिलाड़ी टीनएजर्स

यूएस ओपन में 1999 के बाद यह पहला अवसर है, जब विमेंस फाइनल खेलने वाली दोनों खिलाड़ी टीनएजर्स हैं। ब्रिटिश खिलाड़ी 18 साल की हैं, जबकि कनाडाई खिलाड़ी 19 साल की हैं। इनसे पहले 1999 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची सेरेना विलियम्स 17 साल की थीं, जबकि मार्टिना हिंगिस 18 साल की थीं। विलियम्स ने हिंगिस को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

Exit mobile version