Biyani Times

जयपुर के तुषार फोर्ब्स मैगज़ीन की 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में शामिल

जयपुर के तुषार खंडेलवाल का नाम फोर्ब्स मैगज़ीन में शामिल किया गया है. 29 साल के तुषार वर्तमान में जापान में काम कर रहे है. उनका नाम एशिया के प्रतिभावान युवाओं में शामिल किया गया है. फ़ोर्ब्स मैगज़ीन की 30 अंडर 30 की एशिया की लिस्ट में तुषार का नाम शामिल किया गया है. इस लिस्ट में उन लोगों का नाम शामिल है जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर न सिर्फ  खुद को स्थापित किया है बल्कि अपनी सुझबुझ से अपने व्यापर को बढाया है और समाज के विकास में भी अपना योगदान दिया है. तुषार जयपुर के त्रिपोलिया बाज़ार के रहने वाले है. उन्होंने अपनी स्नातक की पढाई अमेरिका की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से की है. अपनी पढाई पूरी करने के बाद वे अपने भाई के साथ जापान में रहने लगे. इस दौरान २०१२ में उन्होंने उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ‘वोयाजिन’ नाम से ट्रेवल और एक्टिविटी प्लेटफार्म की स्थापना की. २०१५ में जापान की सबसे बड़ी इ-कॉमर्स वेबसाइट ‘राकूतेन’ ने  इस प्लेटफार्म अधिग्रहण कर लिया. इस वेबसाइट को विकसित करने का उद्देश्य अतर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटकों को ऑनलाइन ट्रेवल बुकिंग उपलब्ध करना है और साथ ही उन्हें मार्गदर्शन भी देना है. वोयाजिन जापान के 150 बड़े रेस्त्रां के अलावा जापान के रेलवे के साथ भी व्यापारिक सम्बन्ध बनाये हुए है. इनकी मोबाइल और ऑनलाइन वेबसाइट 6 भाषाओँ और 19 मुद्राओं में काम करती है. तुषार ने उन युवाओं के लिए रोल मॉडल है जिन्हें ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करके दिखाना है और साथ ही अपनी एक अलग पहचान बनानी है.

Exit mobile version