Biyani Times

बियानी इंटरनेशनल कांफ्रेंस बायकन-2020 का आगाज

बियानी इंटरनेशनल कांफ्रेंस बायकन-2020 का आगाज

 बियानी इंटरनेशनल कांफ्रेंस 2020

जयपुर के विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस द्वारा 17 दिसंबर को तीन – दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस बायकन-2020 का आरम्भ किया गया। यह इंटरनेशनल कांफ्रेंस 17 दिसंबरसे 19 दिसंबर तक चलेगी।

''द न्यू नार्मल:इंडस्ट्री - एकेडेमिया अलायन्स इन पोस्ट कोविड-19ऐरा "
”द न्यू नार्मल:इंडस्ट्री – एकेडेमिया अलायन्स इन पोस्ट कोविड-19ऐरा “

”द न्यू नार्मल:इंडस्ट्री – एकेडेमिया अलायन्स इन पोस्ट कोविड-19ऐरा “

बायकन-2020 का विषय इस वर्ष “द न्यू नार्मल:इंडस्ट्री – एकेडेमिया अलायन्स इन पोस्ट कोविड-19ऐरा ” रहेगा , जिसमें भारत ,जापान, अमेरिका , ओमान आदि देशों से 17 आमंत्रित अतिथि , स्पीकर्स व 850 पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया।

तीन-दिवसीय इस कांफ्रेंस में अलग – अलग क्षेत्रों केरिसर्च स्कॉलर्सव पार्टिसिपेंट्स अपने रिसर्च पेपर्स, आर्टिकल्स व इ – पोस्टर्स को प्रदर्शित कर सकेंगेतथा जापान के 8 स्पीकर्स “द न्यू नार्मल: ऑन कोविड-19 पेनडेमिक” विषय पर व्याख्यान देंगे, और भविष्य में पेनडेमिक सम्बंधित रिसर्च तथा इंडस्ट्री एवं एकेडेमिक अलायन्स की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी ।

बायकन-2020 कांफ्रेंस की शुरुआत में बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के चेयरमैन डॉ. राजीव बियानी,एजुकेशनल डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ,रिसर्च एंड डेवलपमेंट डायरेक्टर डॉ. मनीष बियानी और प्रिंसिपल नेहा पांडे ने सभी पार्टिसिपेंट्स और अटेंडीस का वेलकम किया तथा कांफ्रेंस के कन्वीनर डॉ. तरुण कुमावत ने तीन – दिन में होने वाले सभी सेशंस के बारे में पार्टिसिपेंट्स को जानकारी दी ।

बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. राजीव बियानी, एकडेमिक निदेशक डॉ. संजय बियानी एवं रिसर्च एंड डेवलपमेंट डायरेक्टर डॉ. मनीष बियानी

बियानी इंटरनेशनल कांफ्रेंस 2020 मुख्य अतिथि भवानी सिंह भाटी

इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि भवानी सिंह भाटी ,एजुकेशन मिनिस्टर, गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान और गेस्ट ऑफ़ ऑनर राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर के वाइस चांसलर प्रो. राजीव जैन रहे।

कांफ्रेंस के आगामी दिनों में भाग लेने के लिए विद्यार्थी
https://forms.gle/VaJjgv5QXx9vFD लिंक से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 18 दिसंबर को कॉमर्स और 19 दिसंबर को सोशल साइंस और लॉ विभाग की ओर सेमिनार आयोजित किये जाएंगे।

Exit mobile version