Biyani Times

डिजिटल पेमेंट करने पर सरकार देगी एक करोड़ तक के इनाम

नई दिल्ली। सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 340 करोड़ रूपए के बजट से उपभोक्ता और कारोबारियों को दैनिक, साप्ताहिक और एक बड़ा पुरस्कार देने की घोषणा की है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ  कांत ने जानकारी दी है कि 100 दिन तक पंद्रह हजार ग्राहकों को प्रति दिन 1000 रूपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा 14 अप्रेल 2017 को तीन मेगा ड्रॉ निकाले जाएंगे । जिसमें जीतने वालों को एक करोड़, 50 लाख और पच्चीस लाख रूपए तक इनाम के रूप में दिए जाएंगे। यह योजना यूएसएसडी, आधार कार्ड के माध्यम से होने वाले डिजिटल भुगतान,यूपीआई और रूपए कार्ड से होने वाले पेमेंट पर लागू होगी। ये लक्की ग्राहक योजना क्रिशमस से अंबेडकर जंयती तक चलेगी।

 

Exit mobile version