Biyani Times

देश में जल्द शुरू हो सकती है पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार

देश में जल्द शुरू हो सकती है पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार

देश में जल्द शुरू हो सकती है पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार

तानिया शर्मा

भारत में भारी जनसख्या के कारण सड़कों पर लगने वाली भीड़ से ज्यादातर लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब कुछ युवाओं की स्टार्टअप टीम ने हाइब्रिड फ्लाइंग कार को देश का भविष्य बेहतर करने के लिए डिजाइन किया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को ट्वीट कर एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार के मॉडल की जानकारी दी है.

हाइब्रिड कार क्या है?

बता दें कि हाइब्रिड कार एक सामान्य कार जैसी ही दिखती है, लेकिन इसमें दो इंजन का उपयोग किया जाता है. इसमें पेट्रोल/डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर होती है. इस तकनीक को हाइब्रिड कहा जाता है. इन दिनों ज्यादातर कंपनियां इसी तरह की कारों पर काम कर रही हैं. मेड इन इंडिया फ्लाइंग कार बिजली के साथ बायो फ्यूल से भी चलेगी, ताकि इसकी फ्लाइंग कैपेसिटी को बढ़ाया जा सके. हालांकि इसकी कैपेसिटी को लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, कंपनी ने जो कॉन्सेप्ट सिंधिया के सामने पेश किया है उसके अनुसार इसमें दो पैसेंजर उड़ पाएंगे.

हाइब्रिड फ्लाइंग कार से मिलेगी मेडिकल क्षेत्र को मदद

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए इस हाइब्रिड फ्लाइंग कार के मॉडल की समीक्षा करते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल लोगों और कार्गो को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होने कहा कि इससे भविष्य में मेडिकल के क्षेत्र में काफी मदद मिलने की उम्मीद है. उनका कहना है कि इससे मेडिकल इमरजेंसी में लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है.

मेडिकल इमरजेंसी में मिलेगी मदद

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि उन्होंने विनता एयरोमोबिलिटी की एक युवा टीम से मुलाकात की और एक कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार की जांच की है. उन्होंने कहा कि एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार की अच्छी तरह से समीक्षा की. इसे एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार बताया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जब यह असल रूप में तैयार हो जाएगी तो इससे लोगों और सामान को इधर से उधर लेकर जाया जा सकेगा. इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी में भी यह उड़ने वाली कार काफी मदद करेगी.

अक्टूबर में लॉन्च होने की है खबर

कंपनी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 14 अगस्त 2021 को 36 सेकेंड का एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो के मुताबिक इस कार को 5 अक्टूबर को लंदन में लॉन्च की जा सकती है. हालांकि, अभी इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

 

Exit mobile version