Biyani Times

थाईलैंड में शुरू होगा नया स्टॉक एक्सचेंज

थाइलैंड ने हाल ही में एक नए स्टॉक एक्सचेंज को शुरू करने की घोषणा की है। यह स्टॉक एक्सचेंज सिर्फ स्टार्टअप्स के लिए होगा। थाईलैंड स्टॉक एक्सचेंज के प्रेसिडेंट केसारा मंचुश्री के मुताबिक यह थाइलैंड के दोनों पहले के स्टॉक एक्सचेंज से अलग होगा।  नया एक्सचेंज 2017 की तीसरी तिमाही तक शुरू होने की उम्मीद है। इसमें उन नए स्टार्टअप को शामिल कराया जा सकेगा। जिनकी आय शुन्य है। नए और अनुभवहीन स्टार्टअप्स में अभी बहुत अधिक अस्थिरता है। एक तरफ निवेशक अपने निवेश से दो तीन गुना अधिक तक कमा सकता है तो दूसरी तरफ जमापूंजी भी गंवा सकता है। इसे देखते हुए इस नए स्टार्टअप एक्सचेंज को काफी अहम माना जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version