Biyani Times

टीम इंडिया- 687/6 पारी घोषित विराट कोहली ने ब्रैडमैन और द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा, साहा का भी शतक

हैदराबाद: टीम इंडिया और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन सबकी नजरें विराट कोहली पर टिकी थीं. विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार 4 टेस्ट सीरीजों में चौथा दोहरा शतक लगाकर आउट हुए. उन्होंने 204 रन बनाए. कोहली ने लगातार सीरीजों में दोहरे शतक लगाने के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन (Donald Bradman) और टीम इंडिया के ही पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पीछे छोड़ दिया है. इस बीच उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. नीचे पढ़िए कौन-सा है यह रिकॉर्ड. टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में बनाे गए 687 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने 1 रन बना लिया है. तमीम इकबाल और सौम्य सरकार क्रीज पर हैं.

टीम इंडिया ने चायकाल के बाद 6 विकेट पर 687 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. ऋद्धिमान साहा (106) और रवींद्र जडेजा (60) नाबाद लौटे. दोनों ही बल्लेबाजों को एक-एक जीवनदान मिला. साहा ने करियर का दूसरा शतक छक्के के साथ 153 गेंदों में पूरा किया. गौरतलब है कि 17 साल में पहली बार बांग्लादेश की टीम टेस्ट खेलने भारत आई है. उसे साल 2000 में टेस्ट टीम का दर्जा मिला था. हालांकि दोनों देशों के बीच यह 9वां टेस्ट मैच है.

Exit mobile version